Gold Price Today: सोना-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव, 36136 रुपये हुआ 18 कैरेट Gold का भाव, चांदी ने लगाई 1375 रुपये की छलांग
लाइव हिन्दुस्तान , नई दिल्ली
Last Modified: Mon, May 17 2021. 17:27 Pm
gold price today 1021
Gold Price Today 17th May 2021 : सोने-चांदी के रेट में आज बड़ा बदलाव देखने को मिला। देश भर के सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 48000 के पार चली गई है। वहीं चांदी ने आज शुक्रवार के मुकाबले 1375 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाकर 71735 रुपये पर पहुंच गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 17 मई 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...
यह भी पढ़ें: सोना-चांदी वायदा कीमतों में तेजी, कच्चा तेल के भी बढ़े भाव
धातु 17 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 14 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम)
रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 48146 47757 389
Gold 995 (23 कैरेट) 47953 47566 387
Gold 916 (22 कैरेट) 44102 43745 357
Gold 750 (18 कैरेट) 36110 35818 292
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28165 27938 227
Silver 999 71735 Rs/Kg 70360 Rs/Kg 1375 Rs/Kg
यह भी पढ़ें:आज से खरीद सकते हैं सस्ता सोना, मोदी सरकार दे रही सुनहरा मौका
आज यानी सोमवार को 24 कैरेट सोने का भाव 424 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 48181 रुपये पर खुला और 48146 पर बंद हुआ। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 47953े रुपये हो गई है। जहां तक 22 कैरेट की बात है तो इसकी कीमत अब 44102 रुपये और 18 कैरेट की कीमत 36110 रुपये पर पहुंच गई है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है
No comments:
Post a Comment